40 के करीब पहुंचीं एक्ट्रेस, शादी के नाम से लगता है डर, बोलीं- अकेले जीना सीख रही हूं

11 July 2025

Credit: Shruti Haasan Instagram

कमल हासन की बेटी और बॉलीवुड डीवा श्रुति हासन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में है. एक्ट्रेस ने ताउम्र शादी ना करने का फैसला किया है.

शादी नहीं करेंगी श्रुति हासन

Credit: Shruti Haasan Instagram

शादी पर बात करते हुए श्रुति ने कहा कि 'मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं शादी के ख्याल से डर गई हूं. मैंने अपनी पूरी जिंदगी खुद को बनाने में मेहनत की है.'

Credit: Shruti Haasan Instagram

'एक कागज के टुकड़े से अपने आप को बांधना मुझे बहुत डरावना लगता है. बस इतना ही. लेकिन मैं कमिटमेंट में विश्वास करती हूं, वफादारी में विश्वास करती हूं.'

Credit: Shruti Haasan Instagram

रणवीर इलाहाबादिया के पाडकॉस्ट में उन्होंने कहा कि 'मैं शादी से जुड़ी सभी खूबसूरत बातों पर यकीन करती हूं. उन्हें मानती हूं. मैं ये सब खुद भी कर सकती हूं. मुझे एक कागज के टुकड़े की जरूरत नहीं.'

Credit: Shruti Haasan Instagram

शादी ना करने की वजह का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं शादी के करीब थी, लेकिन ये नहीं हो पाया. मेरी गलती नहीं थी. हमारे विचार नहीं मिलते थे. शादी का मतलब होता है भविष्य, बच्चे और बहुत कुछ.'

Credit: Shruti Haasan Instagram

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बच्चे चाहती हैं? तो उन्होंने कहा कि 'मैं हमेशा से मां बनना चाहती हूं, लेकिन मैं कभी सिंगल मां नहीं बनना चाहती. क्योंकि बच्चे के लिए माता-पिता दोनों जरूरी हैं.'

Credit: Shruti Haasan Instagram

'अगर दो लोग माता-पिता के रूप में काम कर सकें, तो ये बहुत अच्छा होगा. मैं उन लोगों को शर्मिंदा नहीं करती चाहती, जो सिंगल पेरेंट हैं.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि शायद वो बच्चा गोद लेंगी.

Credit: Shruti Haasan Instagram

उन्होंने आगे कहा कि 'अब मैं सिंगल हूं और खुद से ज्यादा प्यार करती हूं. हम कितनी बार साथी सिर्फ इसलिए खोजते हैं, क्योंकि हम अकेलापन महसूस कर होते हैं.' 

Credit: Shruti Haasan Instagram

'मैं देखती हूं कि बहुत सारे लोग साथी सिर्फ इसलिए चुनते हैं, क्योंकि उन्हें अकेलेपन से डर लगता है. इसलिए मैं अकेलेपन पर काम कर रही हूं. इसे अकेलापन नहीं कहती, बल्कि अपनी तन्हाई में सहज होना सीख रही हूं.'

Credit: Shruti Haasan Instagram