'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' फेम शाहीर शेख दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. पत्नी रुचिका कपूर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है.
फैन्स इस फोटो को देखकर कयास लगाने लगे हैं कि शाहीर दूसरी बार पिता बनेंगे. हालांकि, शाहीर या रुचिका की ओर से प्रेग्नेंसी को लेकर अबतक कोई क्लैरिटी नहीं आई है.
इसके अलावा रुचिका ने जो फोटो शेयर की है वो थ्रोबैक भी हो सकती है. पर यह जिक्र रुचिका ने फोटो के कैप्शन में नहीं किया है.
रुचिका अपनी मम्मी के साथ नजर आ रही हैं. शाहीर ने पत्नी पर प्यार लुटाते हुए रेड हार्ट इमोजी कॉमेंट सेक्शन में बनाई हैं.
बता दें कि रुचिका और शाहीर ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें केवल करीबी लोग और परिवार वाले ही शामिल हुए थे.
साल 2020 नवंबर को दोनों ने शादी की थी. सितंबर 2021 में रुचिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. अब वो 2 साल की हो गई हैं.
कपल की उस दौरान बेबी शावर की कई फोटोज वायरल हुई थीं. शाहीर के फैन्स उनके लिए बेहद खुश थे.