पॉपुलर टीवी एक्टर शाहीर शेख की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इन्होंने टीवी की दुनिया में बहुत काम किया है.
शाहीर ने लिया टीवी से ब्रेक
अपने 12 साल के करियर में शाहीर ने टीवी सीरियल्स के साथ म्यूजिक वीडियोज और बाकी कई प्रोजेक्ट्स किए हैं.
आजकल इन्हें 'वो तो है अलबेला' में 'कृष्णा' का रोल अदा करते नजर आ रहे हैं, पर खबर आ रही है कि अब यह टीवी की दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.
एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 14 जून को सीरियल ऑफ एयर होने वाला है.
"भगवान की दुआ से मैं टीवी इंडस्ट्री में पिछले 12 सालों से काम कर रहा हूं. मेरी जर्नी बहुत शानदार रही है."
"पर अब मैं टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेना चाहता हूं. अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं."
बता दें कि शाहीर की जब बेटी हुई थी तो वह 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में काफी व्यस्त चल रहे थे.
ऐसे में अपनी नन्ही गुड़िया को वह समय नहीं दे पाए थे. अब बेटी 20 महीने की हो गई है. वह पूरा समय उन्हीं के साथ बिताना चाहते हैं.
शाहीर एक फैमिली मैन बनना चाहते हैं. और बेटी के लिए एक अच्छे पिता. शायद एक्टर अब डायरेक्टर की गद्दी संभालें.