4 Feb 2024
फोटो- सौम्या टंडन
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'भाबीजी घर पर है' से घर-घर में बतौर 'अनीता भाभी' अपनी पहचान बनाने वालीं सौम्या टंडन काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो स्क्रीन से गायब जरूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया और यूट्यूब की दुनिया में काफी अच्छा कर रही हैं.
सौम्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- जब मुझे 'भाबीजी घर पर है' शो ऑफर हुआ था तो मुझे नाम पसंद नहीं आया था. मैंने मेकर्स से कहा, पागल हो गए हो, मुझे भाभी मत कहो.
"काफी समय तक मैं शो को रिजेक्ट करती रही. क्योंकि मुझे टाइटल पसंद नहीं आया था और मैं इस तरह के शोज करने में दिलचस्पी नहीं रख रही थी. 6-7 महीने शो को रिजेक्ट करते रहने के बाद मैंने मेकर्स से कहा, मुझे कोई नॉन-फिक्शन शो दे दो."
"मैंने 4 साल तक 'डांस इंडिया डांस' जैसे शोज किए. मेरी एक छवि लोगों के दिमाग में बनी हुई थी. मैं उसको खराब नहीं करना चाहती थी. मैं सीरियल्स नहीं करना चाहती थी. पर मेकर्स मुझे कहते रहे कि ये शो मेरे लिए बना है."
"जब मैंने शो के लिए हामी भरी और शो करने लगी तो मैंने उस समय जो मेरा बॉयफ्रेंड था, उससे कहा कि मेरे से गलती हो गई. मेरा करियर खत्म हो गया. मैं अब 'भाबीजी' बनकर ही इस दुनिया को अलविदा कह दूंगी."
"शो एयर होने में एक हफ्ता था, मैंने मेकर्स से कहा कि क्या मैं बैकआउट कर सकती हूं तो उन्होंने कहा कि हम तुम्हारे खिलाफ शिकायत दर्ज करवा देंगे. लीगल एक्शन लेंगे. मैंने क्विट नहीं किया. फिर जब मैं शो करने लगी तो मुझे अच्छा लगने लगा. स्क्रिप्ट अच्छी लगने लगी."
"मेरे डायरेक्टर शानदार थे. को-एक्टर्स अच्छे थे. लगा बहुत सीखने को मिलेगा. मैंने सीखा भी और इसी तरह कई साल निकल गए. फिर मैंने शो को अलविदा कहने का सोचा."
"उस समय मुझे प्रोड्यूसर ने कहा कि मुझे पैसों से बहुत बड़ा नुकसान होगा. शो काफी पॉपुलर है और कोई तुम्हें इतने पैसे ऑफर नहीं करेगा जो इस शो से तुम कमा रही हो. पर पैसा मुझे कुछ एक्साइट नहीं कर रहा था."
"मैंने सोचा, एक जिंदगी है और मुझे और भी चीजें ट्राय करनी चाहिए. कॉन्टेंट में काफी कुछ हो रहा है जो काफी दिलचस्प भी है. पहले टीवी और फिल्मों में बड़ा गैप था, अब नहीं है. कई और प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनपर मैं एक्स्प्लोर कर सकती हूं."