तलाकशुदा एक्ट्रेस करेगी शादी, कौन है होने वाला दूल्हा? बेटी की कर रही अकेले परवरिश

11 April 2024

फोटो- संजीदा शेख

वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एक्ट्रेस संजीदा शेख नजर आने वाली हैं. काफी समय के बाद संजीदा ने बड़ी प्रोजेक्ट किया है. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज होगी. 

बेटी की कर रही अकेले परवरिश

संजीदा की एक बेटी है, जिसकी परवरिश वो अकेले करती हैं. कुछ सालों पहले एक्ट्रेस पति से अलग हो गईं. तलाक ले लिया. 

संजीदा और आमिर अली ने साल 2012 में शादी की थी. इनकी एक बेटी हुई. फिर साल 2021 में दोनों अलग हो गए. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों में कम्पैटिबल इशूज थे. 

इसके बाद संजीदा का नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे संग जुड़ने लगा. दोनों के साथ में वेकेशन पर जाने की खबरें भी आईं, लेकिन दोनों में से किसी ने कुबूल नहीं किया कि ये साथ हैं. 

कुछ दिनों पहले संजीदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैंने आमिर अली से तलाक लिया तो इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने मेरे से किनारा कर लिया था.

"किसी ने मुझे काम ऑफर नहीं किया. इसी के साथ कोई भी मेरे दुख और तकलीफ के समय मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ. मैंने खुद को अपने आप ही संभाला."

बता दें कि संजीदा, बेटी की सिंगल पेरेंटिंग कर रही हैं और वो खुश हैं. एक्ट्रेस रिलीज होने वाली वेब सीरीज को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं.