18 Feb 2024
Credit: Instagram
एक समय था जब बॉलीवुड में गोविंदा का बोलबाला था. वो 90 के दशक के बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं. गोविंदा के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी भांजी-भांजे भी ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बन गये.
गोविंदा की इन्हीं भांजियों में से एक रागिनी खन्ना हैं. रागिनी एक अच्छी एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. कई लोगों को ये भी लगता है कि आज वो जहां हैं, वहां तक गोविंदा की वजह से पहुंची हैं.
पर असल में ऐसा नहीं है. सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें गोविंदा के स्टारडम का फायदा नहीं मिला है.
रागिनी ने कहा- वो बहुत बड़े स्टार हैं. पहली बात तो ये कि मैं उनकी बेटी नहीं हूं. मैं नमू (टीना आहूजा) से प्यार करती हूं. यश से प्यार करती हूं. हम दोस्त हैं, लेकिन जब आप काम पर जाते हो, तब आप वैसे नहीं देखे जाते हो.
'अगर नमू, यश को आप बोल दो कि टेलीविजन पे जाओ, वो नहीं जाएंगे, लेकिन एक रागिनी जाएगी. तो फर्क पता चला आपको? मैं चाहती हूं कि ये बदले.'
रागिनी ने कहा कि वो भाई कृष्णा अभिषेक और बहन आरती सिंह के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. भाईदूज, होली, दीवाली जैसे फेस्टिवल पर सारे भाई-बहन मिलकर खूब मस्ती करते हैं.
एक्ट्रेस कहती हैं कि वो कृष्णा और गोविंदा के झगड़े से दूर रहती हैं. उन्होंने कहा- मैं किसी के झगड़े में नहीं पड़ती हूं. मैं कौन होती हूं किसी के बारे में कमेंट करने वाली. पर हां मैंने दोनों से इतना जरूर कहा था कि घर की बात मीडिया में नहीं आनी चाहिये.