pulkit 3

'गुड लुक्स' की वजह से नहीं मिल रहा काम, परेशान हुए 39 साल के एक्टर

AT SVG latest 1

6 जुलाई 2023

By: Aajtak.in

pulkit 1

एक्टर पुल्कित सम्राट ने फिल्म इंडस्ट्री में काम तो बहुत किया है, पर अलग-अलग तरह के किरदार नहीं किए.

पुल्कित का खुलासा

pulkit 10

एक्टर को लगता है कि गुड लुक्स के कारण शायद उन्हें अलग तरह के किरदार नहीं मिल पाए. 

pulkit 9

हालांकि, पुल्कित को उम्मीद है कि आने वाली वेब सीरीज में लोगों को उनके किरदारों में कुछ अलग देखने को मिलेगा. 

पुल्कित ने इंटरव्यू में कहा कि मेरे गुड लुक्स शायद मुझे फायदा नहीं बल्कि घाटा दे रहे हैं. 

"जिन किरदारों के मैं काबिल हूं, वह तो मुझे मिल ही नहीं रहे हैं. अच्छे और लेयर वाले किरदार मुझे ऑफर नहीं हो रहे."

"मैं पर्सनली अच्छी फिल्में और मजबूत फिल्में करना चाहता हूं, पर कोई मुझे अप्रोच नहीं कर रहा."

"जितने मुझे किरदार मिल रहे हैं हीरो वाले वह सभी बहुत रोमांटिक टाइप और फुकरा टाइप मिल रहे हैं."

बता दें कि पुल्कित ने साल 2012 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बिट्टू बॉस' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. 

पर इन्हें पहचान 'फुकरा' फ्रैंचाइजी से मिली. आजकल एक्टर, कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं. दोनों लिवइन में रहते हैं.