एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में रचाई शादी, पीछे पड़े ट्रोल्स, बोली- अफेक्ट हुआ था, लेकिन...

14 April 2024

फोटो- प्रियामणि

साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रियामणि सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, पहली बार एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को डील करने पर बात की है. 

एक्ट्रेस हुईं ट्रोल

बता दें कि प्रियामणि ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मुस्तफा राज से शादी रचाई थी. ऐसे में वो काफी ट्रोल हुईं. प्रियामणि ने कहा कि वो और उनके परिवार ने काफी खराब बातें सुनी हैं. 

"सच कहूं तो उन दिनों ट्रोलिंग ने मुझे काफी अफेक्ट किया था. केवल मुझे नहीं, बल्कि मेरे परिवार को भी. खासकर मेरे माता-पिता को. पर मुझे कहना होगा कि मेरे पति मेरे साथ सॉलिड रॉक की तरह खड़े रहे."

"उन्होंने मुझे कहा कि देखो, जो भी होता है, वो मैं पहले खुद पर आने दूंगा. बस तुम मेरा हाथ थामे रखना, उसे छोड़ना नहीं. हर स्टेप को हम एक-एक करके क्रॉस करेंगे."

"जब हम दोनों डेट भी कर रहे थे तो मैंने काफी सारी चीजें मुस्तफा के बारे में सुनी थीं, लेकिन मैं उनसे यही कहती थी कि आप मेरे साथ खड़े रहना, साथ मत छोड़ना."

"मैं खुश हूं कि मुझे इतना स्ट्रॉन्ग पार्टनर मिला है. उन्हें पता है कि चीजों को हैंडल कैसे करना है. मैं बेंगलुरु में थी, मुंबई में नहीं. मैं और मेरे पति मिलकर चीजों को हैंडल कर पाए."

"हमने अपने पेरेंट्स से कहा कि आप लोग ध्यान मत दो, हम लोग देख लेंगे. हमारे साथ प्रार्थनाएं और सबका प्यार था, उस दौर से हम निकल गए हैं."

बता दें कि मुस्तफा राज की पहली पत्नी आयशा थीं. लेकिन दोनों साल 2013 में अलग हो गए थे. मुस्तफा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दे दिया है.