'आंटी' कहकर बुलाया, बॉडीशेमिंग-उम्र को लेकर दिए ताने, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

8 Oct 2023

फोटो- प्रियामणि, इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस प्रियामणि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आई थीं. हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि प्रियामणि ने कई भाषाओं में काम किया है. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

हर इंडस्ट्री में इन्होंने अलग लेवल का क्रिटिसिज्म झेला है. यहां तक कि उम्र को लेकर बातें सुनी हैं. साथ ही यह कई बार बॉडीशेम का शिकार भी हुई हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने बताया- क्रिटिसिज्म केवल महिलाओं के साथ ही होता है. जब पुरुष 40-50 की उम्र के हो जाते हैं, तब तो कोई उन्हें अंकल कहकर संबोधित नहीं करता.

"पर जब महिलाएं 30-35 साल की हो जाती हैं तो उन्हें आंटी जरूर कहा जाता है. बिना यह रिएलाइज किए कि वो लोग भी इस उम्र में आएंगे."

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में प्रियामणि ने कहा मैं इन ट्रोल्स को अब सीरियसली नहीं लेती हूं. 39 साल की हूं. अच्छी दिखती हूं. कर्वी बॉडी है. अपनी स्किन और शूज में कम्फर्टेबल रहती हूं.

"खुद को हॉट लगती हूं. अगर मैं किसी और को हॉट नहीं लगती तो यह मेरी प्रॉब्लम नहीं. और मुझे इसमें कोई दिक्कत भी नहीं, अगर मैं उन्हें न लगूं तो."

आज के समय में प्रियामणि ने खुद को संभाल लिया है. वह अब ध्यान नहीं देती हैं. हालांकि, कई बार जब लोग पर्सनली उनपर अटैक करते हैं तो इमोशनल वह टूट जाती हैं.