माहिरा खान पाकिस्तानी सिनेमा की मोस्ट फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. माहिरा इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं. साल 2017 में उन्होंने शाहरुख की फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
बॉलीवुड के कई स्टार्स संग माहिरा बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं. माहिरा की दूसरी शादी पर हिंदी सिनेमा के कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर करके उन्हें बधाइयां दी थीं.
लेकिन माहिरा का कहना है कि वो बॉलीवुड सितारों को पब्लिकली मैसेज या उनकी तस्वीरों पर कमेंट करने से बचती हैं. माहिरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद इस बात को कहती दिख रही हैं.
माहिरा ने कहा कि इंडियन एक्टर्स जब कोई अच्छी तस्वीर पोस्ट करते हैं तो उनका बहुत मन करता है कमेंट सेक्शन में तारीफ करने का, लेकिन फिर भी वो ऐसा नहीं करती हैं.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं प्राइवेटली इंडियन एक्टर्स को मैसेज कर दूंगी, लेकिन मैं कभी पब्लिकली उनकी तारीफ नहीं करती. इसकी वजह बताते हुए माहिरा ने कहा- मुझे डर लगता है...क्योंकि फिर ये वायरल होगा और फिर स्टोरी बनेगी. तो फिर क्यों मैं करूं?
कभी-कभी जब मेरा मूड होता है और मैं ये नहीं सोचती कि आगे क्या होगा, तब मैं कर भी देती हूं कमेंट्स, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है. क्योंकि सच ये है कि राजनीति से या फिर वायरल होने से हमें डर लगता है. हम ये सब नहीं चाहते.
माहिरा के वायरल वीडियो पर उनकी कही हुई बात कैप्शन में उर्दू लैंग्वेज में लिखी है- इंडिया के बड़े-बड़े अदाकारा मुझे मैसेज करते हैं. मगर मैंने आज तक ऋतिक रोशन को भी रिप्लाई नहीं दिया.
माहिरा खान के इस वीडियो पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने उनपर तंज कसते हुए लिखा- कमेंट लिखने में डर लगता है पर साथ में सिगरेट पीने में डर नहीं लगता.
यूजर ने रणबीर और उनकी वायरल तस्वीर की ओर इशारा किया है, जिसमें दोनों स्टार्स साथ में सिगरेट पीते दिखे थे.
दूसरे ने लिखा- अरे आपको तो शाहरुख खान की असिस्टेंट भी रिप्लाई नहीं करेगी. अन्य यूजर ने लिखा- जब छोटे कपड़े पहनती हो तब डर नहीं लगता क्या? माहिरा के इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?