एक बेटे की मां है TV एक्ट्रेस, तलाक के बाद करेगी दूसरी शादी? बोली- मेरी जरुरत...

23 Mar 2024

Credit: Instagram

निशा रावल टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 2012 में उनकी शादी टीवी एक्टर करण मेहरा से हुई थी. शादी से दोनों को एक बेटा भी है. 

एक्ट्रेस करेगी दूसरी शादी 

निशा-करण की मैरिड लाइफ एकदम बढ़िया चल रही थी, तभी 2021 में इनके बीच अनबन शुरू हुई और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

एक्ट्रेस सिंगल मदर के तौर पर बेटे कविश की परवरिश कर रही हैं और लाइफ में बहुत खुश हैं. पर अकसर उनसे दूसरी शादी को लेकर सवाल किया जाता है.

निशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये सिंगल रहने की वजह बताई है. वो लिखती हैं- मैं हीरा और कार खरीदने के लिए चमकते कवच वाले शूरवीर की तलाश में नहीं हूं.

'क्योंकि मैं लंबे समय से अपने लिए ऐसा करती आ रही हूं. मेरे लिये एक साथी से पहले मेरी मेंटल हेल्थ जरूरी है. वो ना सिर्फ मेरा सम्मान करे, बल्कि मेरे बच्चे को गले भी लगाए.'

'उसे दयालु होना चाहिए. इस चीज से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. मैं स्वतंत्र होकर जीती हूं और मेरे साथी को भी ऐसा होना चाहिए. मेरे लिए आप लोगों का प्यार काफी है.'

'मैं सिंगल होकर आगे बढ़ रही हूं. अपनी शर्तों पर जी रही हूं और खुश हूं. कौन जानता है कि उसके लिए यूनिवर्स ने क्या प्लान किया है.' 

बता दें निशा को आने वाला पल, केसर, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की और नच बलिए 5 जैसे शोज के लिए जाना जाता है. उन्हें कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी देखा गया था.