मशहूर TV एक्ट्रेस ने खरीदा 'सपनों का आशियाना', बेटे संग की गृह प्रवेश पूजा

6 Mar 2024

Credit: Instagram

किसी ने सच ही कहा कि जिंदगी खुशी और गमों का मेला है. ये कभी हमारी झोली खुशियों से भर देती है. कभी लगातार गमों की बारिश होती रहती है. टीवी एक्ट्रेस निशा रावल की लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है.

निशा रावल ने खरीदा घर  

एक समय था जब निशा सुसाइड करना चाहती थीं. वहीं अब उन्होंने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना बना लिया है.

निशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नये घर की तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो बेटे कविश के साथ गृह प्रवेश पूजा करती नजर आ रही हैं.

तस्वीरों में निशा और कविश ठीक उसी विधि-विधान से पूजा कर रहे हैं, जैसे उन्हें पंडित जी बता रहे हैं.

मां-बेटे के चेहरे की खुशी बता रही है कि इस पल का इन्हें बेसब्री से इंतजार था. एक्ट्रेस ने नये घर की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत की खुशबू आ रही है.

गृह प्रवेश पूजा में निशा अपने बेटे संग ट्विनिंग करती दिखीं. पूजा के बाद उन्होंने बेटे कविश के साथ ढेर सारी मस्ती भी की.

बता दें कि  24 नवंबर साल 2012 निशा ने टीवी एक्टर करण मेहरा से शादी रचाई थी. शादी के पांच साल बाद उन्होंने बेटे कविश को जन्म दिया.

निशा ने साल 2021 में करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाए, जिसके बाद कपल अलग हो गया.