काम मांगने में नहीं हिचकिचा रही एक्ट्रेस, बोली- इसमें कैसी शर्म, सब किस्मत का खेल

3 Feb 2024

फोटो- नेहा पेंडसे

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर है' में नेहा पेंडसे आखिरी बार नजर आई थीं. इसके बाद से वो घर पर हैं और कास्टिंग के लोगों से काम मांग रही हैं. 

नेहा मांग रहीं काम

एक्ट्रेस को ऐसा करने में कोई शर्म नहीं. नेहा ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- टीवी में एक्टिंग को चुनौती देने वाले काम बहुत कम होते हैं. 

"वहीं, अगर मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करूं तो उसमें मेरी एंट्री अबतक हुई ही नहीं है. जब मुझे इस इंडस्ट्री में काम मिलेगा तो लगेगा कि हां, मेरे अंदर एक अच्छी अदाकारा है."

"मुझे न न्यूडिटी से दिक्कत है और न ही इंटीमेट सीन देने में दिक्कत है. जिस तरह से वो पोट्रे होना है अगर वो गलत होता है तो मुझे उससे दिक्कत हो सकती है."

"मैं एक्टिंग की दुनिया में आई हूं तो सबकुछ सोचकर-समझकर आई थी. लाइन्स काफी गहरी हो चुकी हैं. ओटीटी की दुनिया में सबकुछ हो रहा है. और हमें कम्फर्टेबल रहना होगा."

"मैंने इस साल खुद के लिए कुछ सोचा है, वो ये कि मैं अब सोशली खुद को आगे रखूंगी. मैं काम मांगूंगी. और उन लोगों के साथ काम करूंगी, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं."

"मुझे काम मांगने में कोई शर्म नहीं. मुझे लगता है कि अगर आपको काम मिलता है तो वो आपकी किस्मत होती है. मैं कई चीजों को लेकर इस साल मेनीफेस्ट कर रही हूं."