19 फिल्में कर इंडस्ट्री में मचाई धूम, अचानक हुई गायब, गुमनामी की जिंदगी जी रही एक्ट्रेस

26 Mar 2024

फोटो- नीतू चंद्रा

पॉपुलर, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गरम मसाला' तो आप सभी को याद होगी. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की इस फिल्म ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था.

कहां गायब हैं नीतू?

इस फिल्म में एक एक्ट्रेस नजर आई थीं. नाम था नीतू चंद्रा. आज ये गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. बॉलीवुड कबका छोड़ चुकी हैं.

नीतू, आजकल यूएसए में हैं और हॉलीवुड फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्ट करती नजर आती हैं. इसके अलावा ये अपने टूर पर हैं, जहां ये 'उमराव जान' बनकर डांस परफॉर्म कर रही हैं.

नीतू, फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह किनारा कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने अबतक शादी नहीं की है. 

पहले से काफी बदल भी चुकी हैं. नीतू अपनी फिटनेस के साथ लाइफस्टाइल का भी खास ख्याल रखती हैं. करोड़ों में नहीं, पर अच्छा खास कमा लेती हैं.

एक समय था, जब नीतू ने 19 फिल्में कीं. दर्शकों के दिलों पर अपनी अदाओं से ठाप छोड़ी, लेकिन आज ये बड़े पर्दे से दूरी बना चुकी हैं. 

नीतू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रातोरात वो बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़कर विदेश आ गई थीं. उनके हाथ से एक साथ 6 फिल्में चली गई थीं.