'इंडस्ट्री में है प्रेशर, सर्जरी कराके सुंदर दिखना नहीं गलत', बोलीं एक्ट्रेस मानसी

7 August 2025

Photo: Instagram @manasi_parekh

टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर मानसी पारेख, हाल ही में एक स्पेशल चैट शो में आईं. नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर मानसी ने एक्ट्रेसेस पर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने को लेकर प्रेशर डाले जाने पर बात की. 

एक्ट्रेस ने कही ये बात

Photo: Instagram @manasi_parekh

मानसी ने उन अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स के बारे में बात की जो हर एक्ट्रेस को फेस करना पड़ता है. मानसी का कहना रहा कि अगर कोई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाता है तो उसमें बुराई ही क्या है. 

Photo: Instagram @manasi_parekh

मानसी The Free Press Journal के चैट शो में बोलीं- ये बहुत पुरानी बातें हैं, महिला की ब्यूटी को हमेशा से ही नाप-तोलकर देखा गया है. 

Photo: Instagram @manasi_parekh

हर किसी को सिखाया गया है कि एक उम्र में आकर आपको अपनी ब्यूटी पर ध्यान देना है. और अगर आप कैमरा फेस कर रहे हो तो तब ये चीजें बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं. 

Photo: Instagram @manasi_parekh

आप अपनी बॉडी के कुछ हिस्सों को पसंद नहीं करते हैं तो उसे आप तकनीक से बेहतर कर सकते हैं. आजकल तो वैसे भी इतनी चीजें आ गई हैं. और इसमें कोई बुराई मैं नहीं देखती, क्योंकि हर किसी की अपनी इच्छा होती है. 

Photo: Instagram @manasi_parekh

पर हां, जब बात आती है सोसायटी की, कोई अगर आपको कॉमेंट करता है और तब आप कॉस्मेटिक सर्जरी से अपनी बॉडी का वो पार्ट ठीक करते हो तो वो गलत है. 

Photo: Instagram @manasi_parekh

आपको वैलिडेशन की क्या जरूरत है. अगर आपको खुद को लगता है तो कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने में दिक्कत नहीं. अपनी चॉइस से आप ये करवा सकते हो, लेकिन किसी और के कहने पर करवाना गलत है. 

Photo: Instagram @manasi_parekh