4 April 2024
Credit: Social Media
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पहले पति संग तलाक के बाद दूसरी शादी करके खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. एक्ट्रेस की वेडिंग कई दिनों तक चर्चा में रही थी.
माहिरा को दूसरी बार दुल्हन बनता देख हर कोई इमोशनल हो गया था. बीते दिनों एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी में हर किसी की आंखें नम थीं.
Aamna Haider Isani के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में माहिरा ने कहा कि सलीम करीम संग उनकी शादी में कोई भी इंसान ऐसा नहीं था, जो रोया न हो.
माहिरा बोलीं- शादी में किसी की भी आंखें सूखी नहीं थीं. सलीम (माहिरा के पति), अजलान (बेटा), अम्मा, अप्पा, मेरे दोस्त सब रो रहे थे.
लेकिन सबसे बेस्ट ये था कि मैंने जब वेटर्स को देखा तो वो भी इमोशनल थे. मैंने कहा ये नहीं हो सकता. गोरे DJs भी रो रहे थे. मैंने कहा लो भाई. पर वो रियल मैजिकल मोमेंट था.
बता दें कि माहिरा खान की पहली शादी साल 2007 में अली असकरी से हुई थी, ये शादी सिर्फ 8 साल तक ही चली. इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अजलान है.
माहिरा का बेटा उन्हीं के साथ रहता है. सलीम करीम संग दूसरी शादी में उनके 14 साल के बेटे ने उनका साथ दिया था. ये देखकर हर किसी की आंखें खुशी से भर आई थीं.
दूसरी शादी के बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खूब चर्चा हुई, लेकिन उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया है.