9 Mar 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिर खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. बीते साल अक्टूबर महीने में बिजनेसमैन सलीम करीम के साथ दूसरी शादी रचाई.
शादी के चार महीने बाद एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ने लगी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया कि माहिरा दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद माहिरा ने किया है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माहिरा खान ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म Mashion पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं.
बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की रूमर्स को बेसलेस कहा. वो कहती हैं- ओह, मैं प्रेग्नेंट हूं. ये अजीब नहीं है. ये सिर्फ एक रूमर है.
'मुझे नहीं पता कि वे इसे लेकर कहां आए. ऐसा लगता है कि मेरे बढ़े वजन की वजह की उन्हें ऐसा लगा होगा.'
आगे कहती हैं कि 'ये भी कहा जा रहा है कि मैंने नेटफ्लिक्स सीरीज, एक लीडिंग फिल्म और ना जाने क्या-क्या छोड़ दिया है. हां लेकिन ये भी सच नहीं है.'
प्रेग्नेंसी के बाद उनसे पूछा गया कि उन्हें अपने हसबैंड सलीम की कौन सी आदत नहीं पसंद है. इस सवाल का जवाब देते हुए वो कहती हैं- सलीम अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं करते हैं.
बता दें कि माहिर की पहली शादी 2007 में अली अस्कारी से हुई थी. शादी के बाद 2009 में दोनों को एक बेटा अजलान हुआ. शादी के 8 साल बाद माहिरा और अली तलाक लेकर अलग हो गये थे.