3 बच्चों की मां एक्ट्रेस, विदेश में बसाया घर, 8 साल से शोबिज से गायब, बोलीं- पछतावा नहीं

10 July 2025

Credit: Instagram @lisahaydon

करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में आखिरी बार लीजा हेडन नजर आई थीं. इसके बाद वो शादी करके, 3 बच्चों की मां बनीं. और बच्चों की परवरिश में बिजी हो गईं. 

लीजा करना चाहती हैं कमबैक

Credit: Instagram @lisahaydon

ब्रिटिश बिजनेसमैन डीनो लालवानी से लीजा ने शादी रचाई थी. इसके बाद से ही एक्ट्रेस पर्दे से गायब हैं. लीजा इस समय फैमिली के साथ जिंदगी जीना एन्जॉय कर रही हैं. 

Credit: Instagram @lisahaydon

पर अब वो 8 साल के गैप के बाद एक्टिंग फील्ड में वापसी करना चाहती हैं. वो काम कर सकती हैं, लेकिन जरूरी होने पर ही. वरना उन्हें काम न मिलने का कोई पछतावा नहीं.

Credit: Instagram @lisahaydon

लीजा ने हाल ही में एक ब्रैंड के लिए शूट किया. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा- अच्छा लग रहा है कि मैंने काम पर वापसी की है, लेकिन परिवार मेरी अभी भी प्रायॉरिटी है. 

Credit: Instagram @lisahaydon

मैं बाद में अपनी जिंदगी में कभी भी रिग्रेट नहीं करना चाहती कि फैमिली को मैं समय नहीं दे सकी. मेरे बच्चे 8 साल के हो गए हैं और मैं उनकी परवरिश में खुश हूं. 

Credit: Instagram @lisahaydon

लीजा के 2 बेटे हैं और एक बेटी. लीजा ने कहा- जिंदगी हमेशा कई नई चीजें लेकर आती है. न मैंने काम छोड़ा है और न ही मैंने तय किया है कि मैं कमबैक करूंगी.

Credit: Instagram @lisahaydon

जब जो चीज मेरे पास आएगी, मैं उसे अपनाऊंगी. मेरे अंदर काम करने की इच्छा मरी नहीं है. बस लाइफ की कुछ प्रायॉरिटीज बदल गई हैं. 

Credit: Instagram @lisahaydon