बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने शायद एक अरसे बाद खुद की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
चेहरे पर ग्लो, खुले बाल, डीप नेक टॉप में कटरीना घर की बालकनी में खड़ी पोज देती नजर आईं.
इन फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने 'गुड मॉर्निंग' लिखा. इसके साथ सूरजमुखी के फूल वाली इमोजी भी बनाई.
पर बेज टॉप पर जो कटरीना ने व्हाइट निटेड स्वेटर पहना हुआ था, उस पर लोगों की नजर पड़ गई.
बस फिर क्या था, यूजर्स इनका मजाक उड़ाने लगे और स्वेटर में छेद को लेकर बातें बनाने लगे.
एक यूजर ने लिखा- मुंबई में ठंड हो रही है क्या जो स्वेटर पहना है.
एक और यूजर ने लिखा कि कटरीना, आप लग तो सुंदर रही हो, पर आपके स्वेटर में छेद है.
वहीं, कुछ यूजर्स ने कटरीना की बेस्टफ्रेंड मिनी माथुर के कॉमेंट पर उनसे पूछना शुरू कर दिया कि क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं?
एक ने तो यह तक लिख डाला कि कटरीना के चेहरे की चमक देखकर लगता है, वह प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.