प्रेग्नेंसी की खबरों पर 39 साल की एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोलीं- खुशखबरी...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 मई 2023

फिल्मों से ज्यादा टीवी इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा करिश्मा तन्ना आजकल अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

करिश्मा प्रेग्नेंट हैं क्या?

हालांकि, इनकी शादी को एक साल हो चुका है, पर एक्ट्रेस स्क्रीन से दूर हैं. 

हाल ही में करिश्मा अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गईं. दरअसल, पति वरुण संग यह एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई थीं.

वहां, पर करिश्मा को बेली पर हाथ फेरते देखा गया था. इस वाकया को देखकर फैन्स ने इनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए थे.

उस समय तो करिश्मा ने इसपर कुछ नहीं कहा. पर खबरों के 3-4 दिन फैलने के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया.

करिश्मा ने फैन्स को बताया कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. पर हर कोई उनसे आकर यही सवाल कर रहा है कि खुशखबरी कब सुनाओगी?

करिश्मा ने ट्रेंडिंग वीडियो के जरिए अपनी सच्चाई को फैन्स के आगे रखा है. 

उनका कहना है कि जब आप शादीशुदा हो जाते हैं तो हर कोई आपसे केवल एक ही सवाल करता है. 'प्रेग्नेंट हो, खुशखबरी कब सुनाओगी, ये बता दो'. 

करिश्मा ने शायद उन सभी लोगों पर निशाना साधा है जो उन्हें प्रेग्नेंसी की बात को लेकर ट्रोल कर रहे थे.