टीवी इंडस्ट्री के साथ फिल्मों में आइटम सॉन्ग करके मशहूर होने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सुर्खियों में आ गई हैं.
बीते साल 5 फरवरी 2022 में करिश्मा ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी रचाई थी. क्योंकि एक्ट्रेस एक प्राइवेट पर्सन रही हैं, ऐसे में इन्होंने वरुण से सगाई की बात काफी समय तक छिपाए रखी थी.
शादी के बाद करिश्मा और वरुण, दोनों को कई बार डिनर डेट्स और जिम वर्कआउट के समय साथ में स्पॉट किया गया.
हाल ही में दोनों एक पार्टी के लिए रेस्टोरेंट आए थे. करिश्मा ने एनीमल प्रिंट मिनी ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं, वरुण कैजुअल लुक में स्पॉट हुए थे.
पैपराजी को पोज देते हुए करिश्मा ने अपना हाथ पेट पर रखा था. वहीं, जब वह फोटो सेशन के लिए आ रही थीं तो पेट पर हाथ फेरते हुए वह आती दिखी थीं.
बस फिर देर किस बात की थी. फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.
हालांकि, वरुण और करिश्मा की ओर से इसपर अबतक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. पर करिश्मा की प्रेग्नेंसी की खबरें मार्केट में तेज हो रही हैं.
एक यूजर ने लिखा- बार- बार टमी को क्यों टच कर रही, आप प्रेग्नेंट हो क्या? शायद गुडन्यूज आने वाली है.
बता दें कि करिश्मा तो टीवी का पॉपुलर फेस हैं, पर इनके पति वरुण लाइमलाइट से दूर रहना प्रिफर करते हैं. वह एक बिजनेसमैन हैं.