12 Aug 2025
PHOTO: Instagram @karantacker
'तन्वी द ग्रेट' एक्टर करण टैकर इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने गुड लुक्स के लिए भी मशहूर हैं.
PHOTO: Instagram @karantacker
आज उनके पास घर, गाड़ी और पैसा सब है, लेकिन एक समय था जब उन्हें बिजनेस में तगड़ा नुकसान हुआ और वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे.
PHOTO: Instagram @karantacker
एक्टर से पूछा गया कि क्या आपने पिता के साथ बिजनेस शुरू किया था? freepressjournal संग बातचीत में उन्होंने कहा- मैंने 17 साल पहले पिताजी के साथ बिजनेस शुरू किया था.
PHOTO: Instagram @karantacker
'लेकिन 2008 की मंदी की वजह से वो चल नहीं पाया. इसका मेरी एक्टिंग जर्नी से सीधा कोई लेना-देना नहीं था.'
PHOTO: Instagram @karantacker
'पर मुझे लगता है कि उस वक्त जो आर्थिक रुकावट आई, उसने मुझे एक अलग काम करने के लिए प्रेरित किया. अब जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ.'
PHOTO: Instagram @karantacker
'क्योंकि आज मैं अपने काम से बेहद खुश हूं. अभी मैं जिस मुकाम पर हूं, उससे संतुष्ट हूं, जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है. काम मजेदार है और मैं हर पल का आनंद ले रहा हूं.'
PHOTO: Instagram @karantacker
इससे पहले करण ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने पिता के साथ गारमेंट का बिजनेस शुरू किया था. लेकिन मंदी में वो बिजनेस बंद हो गया.
PHOTO: Instagram @karantacker
इस दौरान वो उन्हें घर-गहने सब बेचने पड़े और उन्हें परिवार के साथ गोदाम में शिफ्ट होना पड़ा. लेकिन फिर वो एक्टिंग लाइन में आए और उनकी जिंदगी बदल गई.
PHOTO: Instagram @karantacker