बहन के बेटे को गोद में उठाकर एक्टर ने शेयर की तस्वीर, फैन्स देने लगे बधाई

14 August 2025

Photo: Instagram @karantacker

टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के पॉपुलर एक्टर करण टैकर सुर्खियों में आए हुए हैं. वो इसलिए, क्योंकि अक्सर ही इन्हें इंस्टाग्राम पर एक नन्ही सी जान के साथ फोटो पोस्ट करते हुए देखा जा रहा है. 

करण की गोद में बेटा?

Photo: Instagram @karantacker

गोद में बेबी को लेकर करण लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. फैन्स इन फोटोज को देखकर इसलिए हैरान हो रहे हैं, क्योंकि करण की अबतक शादी तो हुई नहीं है.

Photo: Instagram @karantacker

कुंवारे होने के बावजूद वो अगर बेबी के साथ फोटो डाल रहे हैं तो फैन्स पूछ रहे हैं कि ये बच्चा किसका है? एक्टर ने बच्चा गोद तो नहीं ले लिया. 

Photo: Instagram @karantacker

लेकिन हम आपको बता दें कि ये बेबी करण का नहीं है. बल्कि उनकी बहन का है. कुछ समय पहले ही करण की बहन साशा मां बनी हैं. 

Photo: Instagram @karantacker

ये बेटा उनका है, लेकिन करण क्योंकि मामा बने हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. करण ने एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें बेटे को गेद में लिए एक्टर नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram @karantacker

ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. फोटो के कैप्शन में करण ने लिखा है- तुम मेरा घर हो. इसी के साथ एक हार्ट इमोजी भी उन्होंने बनाई है.

Photo: Instagram @karantacker

बता दें कि करण, वैसे तो टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने स्टार रहे हैं, लेकिन आजकल ओटीटी पर अच्छा काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले करण को 'स्पेशल ऑप्स' में देखा गया था. 

Photo: Instagram @karantacker