12 July 2025
Credit: Instagram @karantacker
टेलीविजन एक्टर करण टैकर फैन्स के फेवरेट हैं. एक्टर ने फैन्स संग गुड न्यूज शेयर की है, जिसे सुनकर उनके चाहने वालों का मन खुश हो जाएगा.
Credit: Instagram @karantacker
असल में करण मामा बन गए हैं. अब वो जिंदगी के एक नए किरदार में हैं, जो कि पर्दे से हटकर है. एक्टर की बहन मां बन गई हैं उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
Credit: Instagram @karantacker
करण ने इंस्टाग्राम पर न्यूबॉर्न भांजे Azarius संग तस्वीर शेयर कर गर्व के साथ उसे दुनिया से परिचित कराया.
Credit: Instagram @karantacker
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक फोटो में करण प्यार भरी नजरों से भांजे को निहारते हुए दिख रहे हैं.
Credit: Instagram @karantacker
एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि मिलिए मेरे भांजे Azarius से. अभी अभी आए हैं, हमेशा के लिए प्यार किए जाएंगे. फैंस और इंडस्ट्री के साथी करण को मामा बनने की बधाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram @karantacker
एक एजेंसी संग बातचीत में उन्होंने कहा कि भांजे को देखकर वो बहुत भावुक हो जाते हैं और ये पल उनके लिए तनाव कम करने वाला होता है. वो कहते हैं कि 'मामा बनकर मैं खुश हूं और ये रोल मेरे लिए बहुत खास है.'
Credit: Instagram @karantacker
'बच्चे की छोटी-छोटी बातें जैसे झूला, कपड़े और उनका उंगली पकड़ना दिल को छू जाता है.' वर्कलाइफ की बात करें, तो करण जल्द ही फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में नजर आएंगे, जो 18 जुलाई को रिलीज होगी.
Credit: Instagram @karantacker