ब्रेकअप के बाद हुआ ट्रोल, अब एक्टर ने 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से गुपचुप रचा ली शादी?

23 Mar 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा इन दिनों अपने शो 'लव अधूरा' को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं.

करण-तेजस्वी की हो गई शादी 

हाल ही में उन्होंने Galatta India को दिये इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और ट्रोलिंग को लेकर बात की. एक्टर से पूछा गया कि जब ब्रेकअप के बाद उन्हें जज किया गया, तो उन्होंने ट्रोलिंग को कैसे डील किया.

इस पर उन्होंने कहा- मैं एक एक्टर हूं. अपने काम के लिए वेलिडेशन मांगता हूं. पर जहां बात पर्सनल लाइफ की होती है. मुझे पर्सनल लाइफ में किसी से वेलिडेशन नहीं चाहिये होता.

'मैं जो हूं वो हूं. लोग क्या सोचते हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं अगर किसी से प्यार करता हूं, तो उसके लिए मुझे किसी के अप्रूवल की जरुरत नहीं है.' 

कई बार ये भी कहा जाता है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने गुपचुप शादी कर ली है और वो इसे दुनिया छिपा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा- कुछ लोग सोचते हैं मैं शादीशुदा हूं.

'मेरी भाभी ने भी मुझे मैसेज किया, क्या तुमने शादी कर ली? मैंने कहा, नहीं, तुमने यह कहां सुना? उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे पढ़ा है. एक क्लोज ग्रुप में भी बात हुई.'

'मैंने उनसे कहा कि उसी क्लोज ग्रुप में आप भी हो.' करण ने ये भी बताया कि रिलेशनशिप के मामले में तेजस्वी उनसे ज्यादा बेहतर हैं. उनकी फैमिली तेजस्वी को बहुत प्यार करती है.

एक्टर ने कहा कि 'मेरे पापा तो उसे इतना पसंद करते हैं कि मुझे डर है वो पूरा जयजाद उसके नाम ना कर दें. मेरी बहन का भी यही है. वो उसके साथ होती है, तो मुझे भूल जाती है.'

बता दें तेजस्वी से पहले करण कुंद्रा, कृतिका कामरा और अनुषा दांडेकर संग रिलेशनशिप में रह चुके हैं. अनुषा से ब्रेकअप के बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.