शादी से पहले होने वाले दूल्हे से मिला खास तोहफा, मनाया बर्थडे, कब दुल्हन बनेगी गोविंदा की भांजी?

7 April 2024

Credit: Arti Singh

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. आरती जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

आरती का स्पेशल बर्थडे

लेकिन शादी से पहले आरती सिंह ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आरती के बर्थडे पर उनके होने वाले दूल्हे ने उन्हें स्पेशल सरप्राइज दिया. 

श्वेता तिवारी 

आरती के मंगेतर दीपक चौहान ने उनके लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी प्लान की, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. 

श्वेता तिवारी 

वीडियो में देख सकते हैं कि दीपक ने पहले कार में खूबसूरत डेकोरेशन करके आरती के बर्थडे को स्पेशल बनाया और उनका बर्थडे केक भी काटा.

श्वेता तिवारी 

इसके बाद आरती के लिए एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की. होने वाले दूल्हे राजा से इतना खूबसूरत सरप्राइज पाकर आरती की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

श्वेता तिवारी 

आरती ने वीडियो के कैप्शन में अपने मंगेतर का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा- थैंक्यू दीपक चौहान मेरे बर्थडे को इतना यादगार और स्पेशल बनाने के लिए. 

श्वेता तिवारी 

आरती की पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बर्थडे की ढेर सारी गुड विशेज दे रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि आरती की शादी 25 अप्रैल को होने वाली है. शादी के फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे. 

श्वेता तिवारी