geeta basra 4

2 बच्चों की मां-39 की उम्र, 2nd इनिंग के लिए तैयार एक्ट्रेस, बोलीं- जल्द वापसी करूंगी

AT SVG latest 1

14 Dec 2023

फोटो- गीता बसरा

geeta basra 6

पंजाबी-हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकीं गीता बसरा एक्टिंग में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिल की बात रखी. 

वापसी को तैयार गीता

geeta basra 5

गीता से जब पूछा गया कि क्या वो एक्टिंग फील्ड में वापसी कर रही हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि हां, अगर मुझे कुछ अच्छा मिलता है तो मैं जरूर करूंगी. 

geeta basra 3

"ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आज के समय में काफी चीजें हो रही हैं. साथ ही फिल्मों की स्क्रिप्ट अगर मुझे अच्छी मिलती है तो मैं वो भी करने से पीछे नहीं हटूंगी."

geeta basra 2

गीता ने कहा, "फिल्में और ओटीटी वेब सीरीज तो अलग रहीं, अगर मुझे किसी एल्बम में भी काम करने का मौका मिलता है तो मैं वो भी अपने हाथ से नहीं गंवाऊंगी."

geeta basra 1

बता दें कि गीता बसरा ने साल 2015 में क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी रचाई थी. इसके बाद साल 2016 में इन्होंने बेटी का स्वागत किया. 

geeta basra 7

इसके पांच साल बाद गीता ने बेटे को जन्म दिया. गीता ने साल 2006 में फिल्म 'दिल दिया है' से डेब्यू किया था. 

करियर में इन्होंने केवल 6 फिल्में कीं. कुछ खास काम नहीं किया. लेकिन जब हरभजन सिंह के साथ इनका नाम जुड़ा तो पॉपुलैरिटी के मायने काफी बढ़ गए. 

geeta basra (1)

geeta basra (1)