फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
39 साल की गौहर खान ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया है. फैन्स को यह खुशखबरी उन्होंने इसके अगले दिन दी.
गौहर का कैसा है हाल?
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके घर नन्हे मेहमान की एंट्री हो चुकी है.
हाल ही में गौहर के पति जैद ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी.
नाइट सूट में बैठीं गौहर को देखकर साफ नजर आ रहा था कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है.
अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज आ गई हैं. गौहर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. पति और नन्हे मेहमान संग वह घर के लिए रवाना हो चुकी हैं. हालांकि, बच्चे का फेस रिवील नहीं किया है. बस एक झलक दिखी है.
गौहर प्रेग्नेंसी से ही बच्चे की देखभाल करने को लेकर बेहद एक्साइटेड थीं.
मदरहुड पीरियड की एक्ट्रेस ने पूरी तैयारियां पहले से ही की हुई थीं. बस अब एक्ट्रेस के घर पहुंचने की देरी है.
बता दें कि गौहर और जैद की उम्र में 13 साल का अंतर है. पेशे से जैद कोरियोग्राफर हैं.
वैसे देखा जाए तो गौहर डिलीवरी के बाद भी फिट नजर आ रही हैं. बस थोड़ी थकी हैं.