39 साल की गौहर खान बीते महीने 10 मई को मां बनीं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया था.
गौहर ने बताया बेटे का नाम
बेटे को हुए एक महीने आज हो चुका है. इस बात का जश्न मनाते हुए गौहर ने बेटे का फेस रिवील किया.
साथ ही उन्होंने नाम भी अपने फैन्स को बताया है. गौहर ने बेटे का नाम जेहान रखा है.
सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा- हमारा जेहान.
"हम आप लोगों के सामने अपने बेटे का नाम बता रहे हैं. माशा अल्लाह इन्हें आए इस दुनिया में एक महीना बीत चुका है."
"आप सभी लोगों का शुक्रिया, इतना प्यार देने के लिए. हम अपनी ब्लेसिंग्स काउंट कर रहे हैं."
"हम चाहते हैं कि आप इसी तरह हमारे नन्हे मेहमान की प्राइवेसी बनाए रखें. यह हमारी जान हैं. आप सभी को जेहान की ओर से प्यार."
फोटो में देखा जा सकता है कि गौहर पति जैद संग पोज देती नजर आ रही हैं. दोनों ने बेटे को लिया हुआ है.
फैन्स गौहर, जैद और नन्हे मेहमान जेहान पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.