गौहर खान हाल ही में बेबी बॉय की मॉम बनी हैं. और वह आजकल अपना मदरहुड पीरियड भी एन्जॉय कर रही हैं.
गौहर ने घटाया 10 किलो वजन
इसी बीच एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें काफी फिट और फैबुलस देखा जा सकता है.
दरअसल, गौहर ने खुद यह जानकारी दी है कि डिलीवरी के 10 दिन बीत चुके हैं और उन्होंने 10 किलो वजन कम कर लिया है.
यानी की पोस्टपार्टम जर्नी ने गौहर ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली है. 10 दिन में 10 किलो वजन कम करना बहुत बड़ी बात है.
इसके साथ ही एक्ट्रेस का कहना है कि अभी उन्हें 6 किलो वजन और कम करना है, जिसके लिए थोड़ा मेहनत करनी होगी.
वैसे गौहर आजकल अपनी हेल्थ से ज्यादा बेबी पर ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस की थोड़ी नींद पूरी नहीं हो पा रही है.
कुछ दिनों पहले गौहर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके चेहरे पर थकान और सूजी हुई आंखें दिख रही थीं.
इसके साथ ही गौहर ने बताया था कि रात के समय में उनका बेबी थोड़ा ज्यादा परेशान करता है, जिसके चलते वह खुद ठीक से सो नहीं पा रही हैं.
जैद दरबार भी बेबी ड्यूटीज में आजकल बिजी चल रहे हैं. दोनों पेरेंट्स मिलकर बेबी की देखभाल कर रहे हैं.