फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
39 साल की गौहर खान ने 10 मई को बेबी बॉय का स्वागत किया है. इस समय वह पेरेंटहुड ड्यूटी एन्जॉय कर रही हैं.
गौहर ने शेयर किया वीडियो
गौहर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेबी के आने के बाद का हाल बयां किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. रात में उनकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है.
साथ ही गोद में हर समय बेबी रहता है तो ऐसे में वह खुद पर कम ही ध्यान दे पा रही हैं.
गौहर के पति जैद, रात में सो नहीं पा रहे हैं. बेबी ठीक तरह से नींद ले रहा है, इसका वह ध्यान जो रख रहे हैं.
वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि गौहर ने एक पैर में सॉक्स पहनी है और एक में नहीं. इससे पता चलता है कि बेबी ड्यूटी उनके लिए पहली थी. शायद वह रोने लगा होगा.
एक्ट्रेस के चेहरे पर काफी थकान दिख रही है, पर गौहर का कहना है कि वह इस पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं.
आखिर गौहर और जैद के लिए पेरेंट ड्यूटी पहले है. फैन्स एक्ट्रेस को इस तरह खुश देख काफी खुश हैं.
गौहर के परिवार में खुशियां आई हैं. नन्हे मेहमान की देखभाल वह बहुत अच्छी तरह कर रही हैं.