21 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

पहली ही प्रेग्नेंसी में मिल रही नफरत, 39 साल की एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को फटकार

गौहर ने लगाई क्लास

39 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान आजकल प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. 

हाल ही में गौहर ने ट्विटर पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन रखा. इस दौरान इन्होंने अपने फैन्स से बातचीत की. साथ ही ट्रोल्स की भी बोलती बंद की. 

एक फैन ने गौहर से सवाल किया कि मैम, क्या आपको गुस्सा नहीं आता, जब लोग आपकी प्रेग्नेंसी को लेकर खराब बातें बनाते हैं?

इसपर गौहर ने जवाब दिया कि आपको जीवन में अपनी चीजें करते रहनी होती है. अगर मैं नफरत फैला रही हूं तो मैं उसके लिए माफी मांगना ठीक समझती हूं.

"यही चीज मैं बाकी के लोग के लिए भी सोचती हूं कि अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे इंसान के लिए कुछ खराब कह रहा है तो उसको माफी मांगनी चाहिए."

"और अगर वह ऐसा नहीं कर रहा है. ऊपर से वह व्यक्ति और बुरा- भला आपके बारे में कह रहा है तो उसको उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए. इग्नोर करना चाहिए."

गौहर ने कहा कि मैं केवल प्यार बांटने में यकीन रखती हूं. और मैं यह हमेशा करती आई हूं. मैं आप सभी को प्यार भेजती हूं.

गौहर खान ने बताया कि मैंने हर रोज रोजा रखा है और मैं अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में हूं. मैंने लोगों को खाना बांटा है.

"मैंने प्रेग्नेंट महिलाओं की सेवा की है और उनको जिस चीज की जरूरत रही, वह मुहैया कराई है."