फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस गौहर खान मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.
गौहर बनीं मां
गौहर की डिलीवरी 10 मई को हुई है, पर जानकारी एक्ट्रेस ने 11 मई को अपने फैन्स को दी है.
गौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया है.
गौहर ने लिखा है कि तुम्हारे आने से हमें अहसास हुआ है कि आखिर खुशियां क्या होती हैं.
"जैद और मैं तुम्हारे आने की खुशी में दीवाने हुए जा रहे हैं. आप सभी की दुआओं का शुक्रिया."
बता दें कि गौहर और जैद की उम्र में 12 साल का अंतर है. दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी.
शादी के दो साल बाद दोनों पेरेंट्स बने हैं. गौहर अपने मदरहुड जर्नी को लेकर बेहद ही एक्साइटेड हैं.
गौहर और जैद को फैन्स बधाई दे रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने न्यू मॉम पर प्यार लुटाया है.
हालांकि, गौहर ने अपने बेटे की कोई फोटो शेयर नहीं की है. नन्हे मेहमान को देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं.