फेमस एक्ट्रेस गौहर खान के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. शादी के बाद गौहर अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
गौहर खान की प्रेग्नेंसी का थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है. एक्ट्रेस ने बीते दिन अपना ग्रैंड बेबी शावर रखा.
गोदभराई में गौहर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में दिखाई दीं. गौहर ने अपने मेकअप को काफी सटल रखा.
सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमल जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने बेबी शावर लुक को फाइनल टच दिया.
गौहर ने गोदभराई में पति जैद दरबार डांस भी किया और केक काटकर अपनी खुशियों में रंग जमाया.
(Video Credit: Instant Bollywood)
गौहर और जैद ने पैपराजी के सामने कई रोमांटिक पोज दिए. हाथों में हाथ डाले दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे.
गौहर ने पैपराजी से उनके और होने वाले बच्चे के लिए दुआ करने की भी अपील की.
एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज देते हुए कहा- दुआ करो...खुशखबरी के बाद मिठाई मिलेगी.
गौहर खान के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखने को मिला. गोदभराई की रस्म में वो काफी खूबसूरत लगीं.
लेकिन कई लोग उन्हें छोटी चप्पल पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं, तो कई लोगों को गौहर का मैटरनिटी लुक पसंद नहीं आ रहा है.
39 साल की गौहर खान अपने पहले बेबी का वेलकम करने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
गौहर खान ने दिसंबर 2020 में जैद दरबार संग शादी रचाई थी. अब शादी के 3 साल बाद कपल पैरेंट बनने जा रहा है.