डिलीवरी के बाद उड़ी एक्ट्रेस की रातों की नींद, गंदगी से परेशान होकर की पति से लड़ाई?

6 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गौहर खान की डिलीवरी को दो महीने बीत चुके हैं. और काफी समय से वह ठीक से सो नहीं पाई हैं. 

गौहर ने शेयर किया वीडियो

घर का काम संभालने से लेकर वह बेटे की देखभाल भी कर रही हैं. पर जैद वर्कआउट में बिजी हैं.

हालांकि, जैद, गौहर की काफी मदद करते हैं, पर एक्ट्रेस ज्यादा बेटे की देखरेख करती नजर आती हैं.

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जैद पर थोड़ा गुस्सा करती नजर आ रही हैं.

दरअसल, जैद वर्कआउट से जब वापस आते हैं तो वह एकदम क्लीन आते हैं. वहीं, गौहर बेटे की देखरेख के चलते शावर भई नहीं ले पा रही हैं.

इसकी वजह से गौहर थोड़ी अनहाइजीनिक रह रही हैं. इसके साथ ही गौहर ने बताया कि उनकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है.

पसीना ज्यादा आने के चलते उनके अंदर से थोड़ी खराब महक भी आ रही है. 

जैद को क्लीन देख गौहर को गुस्सा आता है और वह उनसे पूछती हैं कि आखिर इतने साफ-सुथरे तुम कैसे रह सकते हो.

"मैं इतनी गंदी रह रही हूं. न्यू मॉम हूं, इसलिए खुद पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही हूं." हालांकि, गौहर और जैद का यह वीडियो मजाक के तौर पर बना हुआ है.