शादी को हो गए 8 साल, कब बेबी प्लान करेगी एक्ट्रेस? बोलीं- परिवार बहुत प्रेशर...

24 Mar 2024

फोटो- दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशी मां बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाईं. दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में इंटरव्यू में बेबी प्लानिंग पर बात की.

बेबी प्लान कर रहीं दिव्यांका

दिव्यांका ने कहा कि वो और विवेक, अब जाकर बेबी के लिए रेडी हुए हैं. वरना पिछले कुछ सालों से करियर पर ही ध्यान दे रहे थे. 

ई-टाइम्स संग बातचीत में दिव्यांका ने कहा- परिवार की ओर से अब हम दोनों पर प्रेशर आ रहा है. कह रहे हैं कि बेबी प्लान कर लो. शादी को भी 8 साल हो गए हैं. 

"मेरी मां इनडायरेक्टली कहती हैं कि प्लान कर लो. हम दोनों भी अब सोचते हैं कि हमें बेबी के लिए सोचना चाहिए. अभी तक इसलिए नहीं सोचा क्योंकि मैं ज्यादा बिजी चल रही थी."

"सच कहूं कि विवेक भी कुछ समय पहले तक बच्चे के लिए तैयार नहीं हुए थे. उनसे ज्यादा मैं तैयार नहीं हो पा रही थी, क्योंकि बतौर मां बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है."

"पर लोग समझते नहीं हैं. पिछले 2 साल मेरे एक प्रोजेक्ट के आने में ही चले गए. मुझे ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी का एक कीमती वक्त चला गया."

"बाकी ऊपर वाले के हाथ में होता है. होगा तो होगा, नहीं होगा तो कुछ और होगा. मैं भी विवेक से बात करती हूं, क्योंकि मेरा बायोलॉजिकल समय निकल रहा है."

"पर मुझे साइंस पर भरोसा है. मैं जब भी अपनी डॉक्टर से मिलती हूं तो वो कहती हैं कि और भी चीजें हैं बेबी के लिए. IVF का हम सोच सकते हैं." 

"रही बात एग्ज फ्रीजिंग की तो वो भी बहुत अच्छा आइडिया है. पर ये ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली नहीं होता. इसके लिए आपको मेंटली काफी मजबूत होना पड़ता है."

"मेरे से लोग कहते हैं कि तुम सरोगेसी तो नहीं करोगी? अगर हम ये करते भी हैं तो मुझे लगता है कि ये मेरी और विवेक की लाइफ है. अभी बेबी के लिए हम दोनों सोच रहे हैं. बाकी साइंस पर तो हम दोनों का यकीन है. देखते हैं क्या होता है."