16 Aug 2025
Photo: Instagram @ms.dipika
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, कुकिंग रियलिटी शो के बाद से ही पर्दे से गायब हैं. पर्सनल लाइफ में वो थोड़ा परेशान चल रही हैं.
Photo: Instagram @ms.dipika
दरअसल, कुछ महीनों पहले ही दीपिका की लिवर सर्जरी हुई है. उन्हें लिवर कैंसर था, जिसके बाद वो रिकवर हो रही हैं. लेकिन कुछ सालों तक उनका ट्रीटमेंट चलता रहेगा.
Photo: Instagram @ms.dipika
सर्जरी के बाद का हाल दीपिका ने फैन्स को बताया है. एक्ट्रेस ने खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा थोड़ा मायूस नजर आ रहा है.
Photo: Instagram @ms.dipika
दीपिका ने लिखा है कि कई दिन ऐसे होते हैं, जब ट्रीटमेंट आपकी हेल्थ पर बहुत ज्यादा असर डालता है. उन दिनों में आसान चीज करनी भी आपको मुश्किल लगती है.
Photo: Instagram @ms.dipika
सिर्फ इतना ही नहीं, आपका कुछ करने का दिल नहीं करता. हर दिन आप मजबूती नहीं दिखा सकते हैं. कई बार आपको आसान, मुश्किल लगता है.
Photo: Instagram @ms.dipika
बता दें कि शोएब, दीपिका को काफी सपोर्ट कर रहे हैं. यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए फैन्स को वो दीपिका का हेल्थ अपडेट देते रहते हैं.
Photo: Instagram @ms.dipika
यहां तक कि पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है, इसके बारे में भी वो बताते रहते हैं. दीपिका एक्टर होने के साथ-साथ अब एक ऑन्त्रप्रिन्यॉर भी हैं.
Photo: Instagram @ms.dipika