39 साल से वजन बढ़ाने की कोशिश में एक्ट्रेस, हुई परेशान, बोली- मुझे बुरा...

21 June 2025

Credit: Diana Penty

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी को आखिरी बार फिल्म 'छावा' में देखा गया. इसमें इनको रोल काफी कम देर के लिए था, लेकिन हर किसी को उसने प्रभावित किया. 

डायना का छलका दर्द

हाल ही में डायना ने अपने लिवइन रिलेशनशिप के बारे में भी बताया. हर्ष सागर को वो डेट कर रही हैं और बीते 10-12 साल से दोनों साथ रह रहे हैं. 

Hauterrfly संग बातचीत में डायना ने बॉडीशेमिंग पर बात की. उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी उन्होंने बॉडीशेमिंग झेली है, क्योंकि वो शुरू से पतली-दूबली ही रही हैं.

डायना ने कहा- मुझे याद है, मैं बहुत यंग थी, जब मां मुझे एक डायटीशियन के पास लेकर गई थीं. उन्होंने मुझे रोज 6 केले खाने के लिए कहा था.

मैं 6 केले तो नहीं खा पाती थी, लेकिन 4 जरूर खा लेती थी, लेकिन उससे भी कुछ फायदा नहीं हुआ. मैंने वजन बढ़ाने की बहुत कोशिश की. 

काफी सारी चीजें खाना भी ट्राय किया, लेकिन किसी से कुछ फायदा नहीं हुआ. मुझे लगता है कि बॉडीशेमिंग करना ही गलत बात होती है. 

किसी महिला की बॉडी को देखकर आप कैसे सवाल भी खड़े कर सकते हैं. वो अगर स्किनी है तो अपने लिए है. आप लोगों को क्या ही दिक्कत है.