'टीवी का किंग' रहा एक्टर, महज एक फ्लॉप शो सेे डूबा करियर, बोले- घर बैठना नहीं चाहता

10 Feb 2024

फोटो- धीरज धूपर

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' में धीरज धूपर ने करण लुथरा का किरदार निभाया था. घर-घर में इन्हें इस रोल में पसंद किया गया. अब एक्टर जल्द ही 'रब से है दुआ' में नजर आने वाले हैं.

धीरज ने कही ये बात

दरअसल, सीरियल में लीप आने वाला है, जिसके बाद धीरज की एंट्री होगी. ये शुभान का रोल अदा करते दिखेंगे. धीरज इस प्रोजेक्ट के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं, पर उनका कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में अब बहुत कम विकल्प रह गए हैं. 

धीरज ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं टीवी के अलावा अब फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम करना चाहता हूं. मैं घर इस उम्मीद में बैठे नहीं रह सकता कि काम मेरे पास चलकर आएगा.

"मैं आज जो कुछ भी बना हूं, वो टीवी की बदौलत बना हूं. मैं किसी और मीडियम के लिए इसे कभी नहीं छोड़ूंगा, लेकिन हां, बाकी मीडियम्स में भी मैं काम करना चाहता हूं."

"मेरे आखिरी के दोनों शोज काफी जल्द खत्म हो गए. लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आए. मैं पैसों के मामले में भी काफी नेगोशिएट कर रहा हूं."

"और ये सबकुछ देखकर दुख होता है कि लोग किस तरह आपके एक-दो शो फ्लॉप होने के चलते आपकी सैलेरी कम करने लगते हैं. आपको कम पैसे ऑफर करने लगते हैं."

"अगर किरदार अच्छा होता है तो मैं पैसों के मामले में नेगोशिएट करने के लिए तैयार हूं. हालांकि, अगर मैं सिर्फ पैसों के लिए काम कर रहा हूं तो क्यों नहीं. मैं इस टैग को लेने के लिए भी तैयार हूं."