कॉमेडियन भारती को नहीं मिल रहा मनचाहा पैसा, बेटे को घर छोड़ काम करने को हुईं मजबूर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

23 अगस्त 2023

39 साल की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह आजकल शोज से ज्यादा अपने यूट्यूब चैनल में व्यस्त चल रही हैं. चलें भी क्यों नहीं, आखिर इससे वह ज्यादा पैसा जो कमा पा रही हैं.

भारती का छलका दर्द

इसके पीछे केवल एक ही वजह नहीं, भारती का कहना है कि कोविड-19 के बाद शो के बजट काफी नीचे गए हैं, जिसकी वजह से उनकी कमाई पर काफी असर पड़ा है. पहले जितना वह शोज से कमा लेती थीं, उस तरह से नहीं कमा पा रही हैं. 

हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भारती ने कहा कि शो के जिस हिसाब से बजट नीचे गए हैं, उससे हमारी लाइफ काफी अफेक्ट हुई है. किसी भी आर्टिस्ट को अच्छा नहीं लगेगा कि उसको कम पैसा मिले. 

"पहले मैं जो चार्ज करती थी, उसका मुझे 25 फीसदी भी नहीं मिल रहा है तो ऐसे में तो काम नहीं हो पाएगा. शोज इससे भी कम पैसा मुझे दे रहे हैं तो मेरा घर कैसे चलेगा."

"मैं पूरे महीने में एक शो को अपने 26 दिन दे रही हूं. और मुझे मनचाहा पैसा भी नहीं मिल पा रहा है जो मैं डिजर्व करती हूं."

"ऐसे में मैं एक स्टेप पीछे लेती हूं, क्योंकि मैं भी अपने बच्चे को 12 घंटे के लिए घर छोड़कर आती हूं. मुझे मेरा पैसा समय से और मनचाहा मिले तो मैं भी उस तरह से और मेहनत करूंगी."

भारती ने कहा कि मैं जो भी प्रोजेक्ट साइन करती हूं, उसमें मैं काम पूरी ईमानदारी से करती हूं. मैं यह नहीं कह रही कि मैं एक लाख रुपये चार्ज करती थी और अब मुझे 50 हजार रुपये ही मिल रहे हैं. 

"मैं जब भी स्टेज पर जाती हूं तो मैं यह नहीं देखती कि मुझे कितनी देर परफॉर्म करने के लिए कहा गया है या मुझे कितने पैसे मिले हैं. मैं बस उस समय यह देखती हूं कि लोग एंटरटेन हो रहे हैं या नहीं."

"कई बार तो मुझे लाइव शोज को रोकना पड़ता है, क्योंकि मैं स्क्रिप्ट्स फॉलो नहीं करती. वहीं पर कई बार अपने जोक बनाती हूं और पंचेज मारती हूं. शो के मेकर्स को मेरी ओर से कभी समय को लेकर कम्प्लेन नहीं करती."

"पर अगर मैं यूट्यूब की ओर देखूं तो यह सही प्लेटफॉर्म है. अपने बेटे गोला के साथ मुझे समय बिताने का मौका मिल जाता है. वह बड़ा हो रहा है तो मैं उसके साथ मोमेंट्स को एन्जॉय करना चाहती हूं. यह वक्त निकल गया तो मुझे मिलेगा नहीं."

"मैं टीवी की बनाई हुई हूं तो टीवी तो मेरे अंदर से कभी जाएगा नहीं. पर हां, अगर बात आती है कमाई की तो यूट्यूब से मैं अच्छा कमा रही हूं. आने वाले समय में मैं इसपर और भी कई चैनल्स बनाने का प्लान कर रही हूं."