5 April 2024
फोटो- आरती सिंह
गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 20 दिन बचे हैं. काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आरती बहुत खुश हैं.
हाल ही में आरती ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर अपने सभी फैन्स को होने वाले पति दीपक चौहान की झलक दिखाई.
आरती ने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीपक उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे की बांहों में हैं.
आरती और दीपक एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- दीपक की आरती. काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
"बस हम दोनों को फॉरएवर होने में अब 20 दिन बाकी हैं. फिर हम दोनों का साथ हमेशा-हमेशा के लिए हो जाएगा. इन्फिनिटी तक."
इंडस्ट्री के फ्रेंड्स, आरती और दीपक को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही कॉमेंट कर कह रहे हैं- जोड़ी को नजर न लगे.
आरती की शादी 25 अप्रैल को होने वाली है. 3 दिन फंक्शन चलेगा, जिसमें आरती अपनी पसंद के आउटफिट्स और जूलरी पहनेंगी. दीपक भी बहुत खुश हैं.