13 April 2024
फोटो- आरती सिंह
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह 25 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग एक्ट्रेस मुंबई में सात फेरे लेंगी.
आरती की शादी धूमधाम से नहीं, बल्कि इंटीमेट होने वाली है. कहा जा रहा है कि आरती शादी का पहला कार्ड मामा गोविंदा को भेजने वाली हैं. परिवार के बीच सारे गिले-शिकवे दूर होंगे, ये वक्त बताएगा.
शादी को केवल 12 दिन बचे हैं. ऐसे में आरती घर शिफ्ट करने से लेकर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए सारी तैयारियां कर रही हैं.
हाल ही में आरती ने अपने घर पर गुरुजी का पाठ रखा. कलावा बंधवाते हुए की एक फोटो आरती ने शेयर की है, जिसमें वो लाल रंग के सूट में दिख रही हैं.
पीछे व्हाइट कुर्ता पायजामा में दीपक चौहान खड़े दिख रहे हैं. वो आरती को देख रहे हैं. उनपर प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन उनकी फोटो काफी ब्लर नजर आ रही है.
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही आरती ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. साथ ही दीपक से फैन्स को रूबरू कराया. बर्थडे के दिन एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो में आरती और दीपक एक-दूसरे की बांहों में नजर आ रहे थे. आरती ने रेड आउटफिट पहना था. वहीं, दीपक कैजुअल में दिख रहे थे.