अंकिता ने खींचे पति विक्की के गाल, हुईं रोमांटिक, फैन्स ने ली चुटकी

9 Feb 2024

फोटो- अंकिता लोखंडे

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बनीं 'टीवी की बहू' अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में पति विक्की संग एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

विक्की-अंकिता हुए रोमांटिक

अंकिता, विक्की की बांहों में बांहें डाले नजर आ रही हैं. पति संग रोमांटिक होती दिख रही हैं. 

इसी के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- हम दोनों ने कभी एक-दूसरे से कुछ नहीं कहा, बस समझा. क्योंकि ये हम पहले से जानते थे कि एक-दूसरे को हम आंखों ही आंखों में समझ सकते हैं.

फैन्स अंकिता की इस पोस्ट पर चुटकी ले रहे हैं. एक फैन ने लिखा- तुम दोनों जानते थे कि एक-दूसरे के लिए नहीं बने हो? क्योंकि तुमने सिर्फ पैसों का सोचा.

एक और यूजर ने लिखा- लोगों को हमारे रिश्ते की असलियत पता चल गई. दोनों फोटो साथ में डालकर दिखावा कर रहे हैं अब. 

बता दें कि फोटोज में देखा जा सकता है कि अंकिता मांग में सिंदूर, हाथों में कंगन-चूड़ियां. गले में हार और लाल बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं.

वहीं, विक्की जैन ने ब्लैक एंड ग्रे को-ऑर्ड सेट पहना है जो कॉटन का नजर आता है. इसके साथ ब्लैक शूज कैरी किए हैं. काफी हैंडसम दिख रहे हैं.