सुशांत पर बात करती रहूंगी, कोई मुझे नहीं रोक सकता..., बोलीं अंकिता लोखंडे

10 Mar 2024

फोटो- अंकिता लोखंडे

रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग आई थीं. ये समय एक्ट्रेस का काफी कॉन्ट्रोवर्सीज और पति संग रिलेशन को लेकर काफी खराब बीता. 

अंकिता ने कही ये बात

इसी के साथ अंकिता ने कई बार शो में एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी बातें कीं. लोगों ने कहा कि ये सब अंकिता, सिंपेथी के लिए कर रही हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता ने इसपर जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे से वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स सुशांत को लेकर बात करते थे, जिसके जवाब में मैं उन्हें चीजें बताती थी.

"हां, कई बार मैंने खुद चीजें बताईं, क्योंकि वो मेरी लाइफ का हिस्सा था. और मुझे लगता है कि ये मेरी लाइफ है, मैं किसी के भी बारे में बात कर सकती हूं."

"अगर मैं किसी इंसान को जानती हूं और अगर मैं उस इंसान के बारे में कुछ अच्छा जानती हूं तो मैं उसके बारे में बोलूंगी. बात भी करूंगी."

"कोई मुझे उसके बारे में बात करने से रोक नहीं सकता है. हां, बाकी की चीजें मैं आप लोगों पर छोड़ती हूं, जो जजमेंट बनाने हैं बनाते रहिए."

बता दें कि अंकिता और विक्की जैन के बीच कई चीजें शो में खराब होती दिखीं. एक्ट्रेस ने उन्हें तलाक देने की बात भी घर के अंदर कही थी, लेकिन बाद में अंकिता ने इंटरव्यूज में क्लियर कर दिया कि दोनों का रिश्ता मजबूत है.