'प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा...', जब हीरोइन बनने गईं अंकिता, झेला कास्टिंग काउच 

1 Mar 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 खत्म हुए एक महीना बीत चुका है. पर शो के कंटेस्टेंट्स अब भी किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में बने हुए हैं.

कास्टिंग काउच पर बोलीं अंकिता

वहीं अब टेलीविजन क्वीन अंकिता लोखंडे ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 19 साल की उम्र में वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. 

Hauterrfly को दिये इंटरव्यू में वो बताती हैं- मैंने साउथ फिल्म में ऑडिशन दिया था. मुझे कॉल आया कि आप साइन करने आ जाओ. मैं बहुत खुश थी, तो मैंने अपनी मां से कहा कि मैं साइन करके आ रही हूं. 

'पर मुझे डाउट हो रहा था कि इतनी आसानी से कैसे हो गया. मैं जब फिल्म साइन करने पहुंची, तो मुझे अंदर बुलाया गया. मुझे बोला गया कि आपको कंप्रोमाइज करना होगा.'

'उस वक्त मैं सिर्फ 19 साल की थी और मेरा हीरोइन बनने वाला फेज चल रहा था. मैंने वहां थोड़ा स्मार्ट तरीके से प्ले किया. पूछा कि मुझे क्या करना होगा, तो मुझे कहा गया कि प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा.'

'मैं इंडस्ट्री की ये काली सच्चाई बर्दाशत नहीं कर पा रही थी. तभी मैंने उनसे कहा कि आप जैसे प्रोड्यूसर को टैलेंटेड लड़कियों की नहीं, बल्कि साथ सोने वाली ल़़कियों की जरुरत है.'

'उसी वक्त मैंने सोचा लिया कि मैं फिल्म नहीं करूंगी. मैं बहुत लो महसूस कर रही थी. इसके मैंने ठाना कि आज के बाद मैं किसी को मुझसे ये बात कहने का हक नहीं दूंगी.'

एक वो दिन था और एक आज का दिन है, अंकिता इंडस्ट्री की पावरफुल एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं.