8 Feb 2024
फोटो- अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, दोनों ही रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में नजर आए. और शो में इनके बीच काफी फाइट्स देखी गईं. कई बार अंकिता ने विक्की से अफना रिश्ता भी तोड़ा.
ये तक कहा कि वो उन्हें शो से बाहर जाकर तलाक दे देंगी, लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलाह हो गई और विक्की ने अंकिता को अहसास दिलाया कि उन्होंने गलत कहा.
ये तक कहा कि वो उन्हें शो से बाहर जाकर तलाक दे देंगी, लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलाह हो गई और विक्की ने अंकिता को अहसास दिलाया कि उन्होंने गलत कहा.
अंकिता ने कहा- ये कभी नहीं हो सकता है. मैं कभी अपने रिश्ते को लेकर रिस्क नहीं लूंगी. मैं वो इंसान हूं ही नहीं.
"हम दोनों एक रियलिटी शो में आए और लड़ाई हुई, इसका मतलब ये नहीं कि मैं तलाक ले लूंगी. वो भी सिर्फ एक रियलिटी शो के पीछे."
"हम दोनों का रिश्ता एकदम टॉम एंड जेरी जैसा है जो लड़ता रहते हैं और आखिर में एक हो जाते हैं. कुछ खट्टा-कुछ मीठा."
बता दें कि अंकिता और विक्की हाल ही में एक वेडिंग अटेंड करने गए थे. जहां दोनों ने काफी एन्जॉय किया.