7 Feb 2024
Credit: Ankita Lokhande
बिग बॉस 17 के घर से निकलने के बाद भी अंकिता लोखंडे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पति और सास संग अपने रिश्तों पर अंकिता हर इंटरव्यू में सफाई दे रही हैं.
लेकिन एक इंटरव्यू में अंकिता ने शो में रहने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.
पिंकविला संग बातचीत में अंकिता लोखंडे ने बताया कि घर में लड़ाई के दौरान कई कंटेस्टेंट्स उन्हें बॉडीशेम करते थे.
एक्ट्रेस बोलीं- जब हम बिग बॉस में जा रहे थे, तो हमें पता था कि ऐसा होगा. इसलिए इसके लिए पहले से तैयार थे कि अब जो भी होगा देख लेंगे.
वो बिग बॉस का घर है. आप किसी को रोक नहीं सकते, ना आप ये बोल सकते हो कि मेरे बारे में ये मत बोलो, क्योंकि वहां सब एक प्लेटफॉर्म पर हैं. सब एक जैसे हैं.
...तो आपकी अपनी सोच है, जो लोग बोलते हैं और करते हैं. ऐसा नहीं है कि मैंने नहीं बोला है किसी को. मैंने भी बोला है.
लेकिन मैंने किसी को ऐज शेमिंग या मैंने कभी ऐसी चीजें नहीं बोलीं, जो दिल दुखा दें. लेकिन उस घर में ये सब नॉर्मल था.
मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगाना चाहूंगी. पर वो ऑटोमैटिक सबके अंदर ऐसा होता है कि लोग बोल देते हैं. तो ठीक है.