अनन्या से ब्रेकअप के बाद किसके प्यार में 39 साल का एक्टर? रिवील किया नाम

3 July 2025

Credit: Aditya Roy Kapur

आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग लाइफ ने हर किसी की अटेंशन अपनी ओर खींची. 2 साल अनन्या पांडे को डेट करने के बाद एक्टर खुद को अब सिंगल बता रहे हैं. 

किसे डेट कर रहे आदित्य?

पर हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' के प्रमोशन के दौरान आदित्य ने कन्फर्म किया कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. पर इसमें एक ट्विस्ट है. 

आदित्य ने मीडिया पर्सन के सवाल का जवाब देते हुए कहा- अभी तो मैं एक रिलेशनशिप में हूं. उसका नाम है 'मेट्रो इन दिनों'. आदित्य का जवाब सुनकर उनकी को-स्टार सारा भी मुस्कुराने लगी थीं.

बता दें कि आदित्य और अनन्या के ब्रेकअप की खबर बीते साल अप्रैल के महीने में सामने आई थी. दोनों ने करीब 2 साल एक-दूसरे को डेट किया था. 

अनन्या ने कुछ क्रिप्टिक पोस्ट्स भी उस दौरान शेयर की थीं. फिर खबर आने लगी थी कि अनन्या, हॉलीवुड मॉडल वॉकर ब्लांको को डेट कर रही हैं. 

जब आदित्य और अनन्या का ब्रेकअप हुआ था तो उनके फैन्स काफी खफा हो गए थे. हर किसी के लिए ये एक बड़ा शॉक था. क्योंकि फैन्स दोनों की शादी के सपने देखने लगे थे. 

आदित्य की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. सारा अली खान के साथ इनकी पहली बार पर्दे पर जोड़ी बनी है. देखते हैं दोनों ऑडियन्स को कितना इम्प्रेस कर पाते हैं.