39 साल की एक्ट्रेस पर दूसरी शादी का प्रेशर, कब बनेगी दुल्हन? बोली- मैं डिप्रेशन में...

1 Aug 2025

Photo: Instagra/@vahbz

एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने एकता कपूर के शो 'प्यार की ये एक कहानी' से टीवी पर डेब्यू किया था. इस शो से उन्हें घर-घर पहचान मिली, लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा शोज में नहीं देखा गया.

सोसायटी पर बोलीं वाहबिजी

Photo: Instagra/@vahbz

एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने टीवी एक्टर विवियन डिसेना से शादी की थी. पर ये शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए.

Photo: Instagra/@vahbz

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में वाहबिज दोराबजी ने अपने पूर्व पति विवियन डीसेना से तलाक के बाद सामाजिक दबाव का सामना करने के बारे में अपना रिएक्शन दिया.

Photo: Instagra/@vahbz

वाहबिज दोराबजी ने कहा, 'डील तो करना ही पड़ता है. मैं अकेली ऐसी महिला नहीं हूं, जिसके साथ ये सब हो रहा है. लेकिन वो आपके ऊपर है कि आप कैसे डील करते हो.

Photo: Instagra/@vahbz

एक्ट्रेस ने कहा, 'जब आप अपनी सच्चाई खुद जानते हो तो आप क्यों प्रेशर लोगे? जब आप झूठ बोल रहे हो, तब आप डरते हो. समाज तो बहुत सारी चीजों में प्रेशर देता है.

Photo: Instagra/@vahbz

'फिर चाहे कोई भी हो, पुरुष, महिला, तलाकशुदा, सिंगल, शादी नहीं की तो लगातार जांच-पड़ताल का सामना करना पड़ता ही है.'

Photo: Instagra/@vahbz

एक्ट्रेस वाहबिज ने कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप उस दबाव को झेलना चाहते हैं या अपनी सच्चाई के साथ जीना चाहते हैं. मैं जिस मुख्य बात में विश्वास करती हूं, वह है अपनी सच्चाई को स्वीकार करना.'

Photo: Instagra/@vahbz

'मैं यहां बैठकर खुद को डिप्रेशन में नहीं डाल सकती. अपनी मानसिकता खराब करूं, क्योंकि कोई अनजान लोग जो मुझे जानते भी नहीं, मेरे ऊपर जजमेंट देंगे.' इसलिए जज मत करो और जज भी मत बनो.'

Photo: Instagra/@vahbz

बता दें कि विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी की मुलाकात टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी. जहां दोनों में  प्यार हुआ और 2013 में उन्होंने शादी कर ली. हालांकि 2016 में वे अलग हो गए और 2021 में उनका तलाक हो गया.

Photo: Instagra/@vahbz