1200 करोड़ के बिजनेस की मालकिन बनी एक्ट्रेस, छोड़ा शोबिज, बोली- सपना पूरा...

24 July 2025

Photo: Instagram @aashkagoradia

एक समय था जब टीवी की दुनिया में आशका गोराडिया का नाम काफी चलता था. एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल्स दिए. इसमें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से लेकर 'कुसुम' तक का नाम शामिल रहा. 

बिजनेसवुमन बनी एक्ट्रेस

Photo: Instagram @aashkagoradia

सिर्फ इतना ही नहीं, आशका ने काफी रियलिटी शोज भी किए. फिर साल 2021 में एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को क्विट करने का ऐलान किया. 

Photo: Instagram @aashkagoradia

आशका का कहना था कि वो अपना सपना पूरा करना चाहती हैं. बिजनेसवुमन बनना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपने नए पैशन को फॉलो करने को लेकर एक्साइटेड हूं. मैं ऑन्त्रप्रिन्यॉर बन रही हूं.

Photo: Instagram @aashkagoradia

आशका को मेकअप बहुत पसंद था. उनके फैन्स ये बात अच्छी तरह जानते थे. साल 2018 में कड़ी मेहनत के बाद आशका ने खुद का लिपस्टिक ब्रैंड शुरू किया. 

Photo: Instagram @aashkagoradia

पर इसमें इनके साथ इनके दो पार्टनर्स भी थे. आशुतोष और प्रियांक शाह. आज के समय में आशका के मेकअप ब्रैंड की नेट वर्थ 1200-1500 करोड़ है. 

Photo: Instagram @aashkagoradia

आशका, सोशल मीडिया के अलावा योगा स्टूडियो से भी काफी पैसा कमा रही हैं. आशका के लिए टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कहकर ब्रैंड में इन्वेस्ट करना काफी मुश्किल निर्णय रहा. 

Photo: Instagram @aashkagoradia

साल 2019 में आशका पति ब्रेंट के साथ गोवा शिफ्ट हो गई थीं. दोनों ने मिलकर योगा स्टूडियो ओपन किया. साल 2023 में आशका मां बनीं. बेटे को जन्म दिया. 

Photo: Instagram @aashkagoradia

50 लाख रुपये इन्वेस्ट करके शुरू किए बिजनेस में आशका अब 1200-1500 करोड़ रुपये कमा रही हैं. ये एक्ट्रेस की सालाना इनकम है. 

Photo: Instagram @aashkagoradia